प्रतिबंधित मांस सप्लाई को लेकर हुआ बवाल

By Amit Verma Aug 3, 2017 #BEEF TRUCK #SHAHPUR

आरा से शाहपुर में आज प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहे ट्रक को लोगों ने घेर लिया और हंगामा कर दिया. मामला शाहपुर थाना के रानीसागर गांव का है जहां से एक ट्रक बीफ लेकर जा रहे ट्रक को युवकों ने रोका औऱ तीन लोगों को पकड़ लिया. लोगों ने इस मामले में पुलिस की मिली भगत का आरोप लगाकर आरा बक्सर रोड को जाम कर दिया. 
जानकारी के मुताबिक नई सरकार बनते ही गौरक्षक सक्रिय हो गए हैं. पिछले कई महीनों से भोजपुर जिले के शाहपुर थानांतर्गत रानीसागर में चल रहे अवैध बूचड़खाने से बीफ की सप्लाई हो रही थी. गुरुवार को युवकों ने एक ट्रक बीफ पकड़ लिया और  तीन को पकड़कर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.




बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल नंबर की ट्रक में प्रतिबंधित मांस लदा हुआ है. ट्रक को सड़क पर ही रोककर युवकों ने एनएच 84 को जाम कर दिया और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. युवकों ने पूछा तो ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि मांस मुजफ्फरपुर भागलपुर के रास्ते कलकत्ता ले जाया जा रहा था.

 

शाहपुर से आशुतोष के साथ ऋतुराज

Related Post