‘सर हमें कम्प्यूटर नहीं आता है, पर हम कम्प्यूटर सीखना चाहते हैं’. पटना के आर ब्लॉक के पास स्लम की बच्चियों ने डीएम को सामने देख ये इच्छा जताई. डीएम संजय अग्रवाल मुख्यमंत्री निश्चय कार्यक्रम के तहत कुशल युवा काउंसिलिंग के दौरान वहां पहुंचे थे. डीएम ने शहरी क्षेत्र के युवाओं को मोटिवेट किया और उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने की घोषणा की.
बच्चियों को मोटिवेट करते पटना डीएम संजय अग्रवाल
https://youtu.be/4jekv_dhC-0
पटना के आर ब्लॉक स्थित स्लम में डीएम ने खुद जाकर इन बच्चियों को मुख्यमंत्री निश्चय कार्यक्रम के तहत कुशल युवा काउंसिलिंग की जानकारी दी और उन्हें इसके तहत ट्रेनिंग लेने की सलाह दी.
क्या कहा डीएम ने-
बता दें कि डीएम के निर्देश पर पटना नगर निगम सहित सभी नगर निकायों में रोस्टर बनाकर वार्डवार जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों में उस वार्ड के सभी छात्रों एवं उनके अविभावकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम के सम्बन्ध मे जानकारी दी जा रही है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन भरने में भी मदद की जा रही है.
डीएम ने कहा कि सभी वार्ड में शिविर के उपरांत सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 वार्ड पार्षदों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. डीएम ने ये भी कहा कि महिला युवा शक्ति ब्रिगेड बनाया जायेगा जिसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्राएं अपने घर के आस पास एवं पड़ोस में जाकर युवाओं विशेष कर बालिकाओं को योजना की जानकारी देते हुए उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेंगी.