एक दिन पहले लालू ने नीतीश पर सवाल दागे थे. आज बारी उनके बेटे तेजस्वी की थी. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक के बाद एक कई सवाल नीतीश कुमार पर दागे. तेजस्वी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार को मेरे सवालों का जवाब देना होगा. इस बार कोई बीमारी या गला खराब होने का बहाना नहीं चलेगा.
तेजस्वी ने कहा है कि वे नीतीश की दगाबाजी के खिलाफ चंपारण से यात्रा शुरू करेंगे और लोगों को उनके बारे में बताएंगे. शरद यादव के राजद में आने की संभावना वाले सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि शरद जी नीतीश कुमार से नाराज हैं और उनकी लालू जी और हमसे लगातार बात हो रही है.
सुनिेए, कैसे नीतीश पर हमलावर नजर आए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव-
तेजस्वी ने कहा कि हम लगातार सीएम से सवाल पूछ रहे हैं लेकिन वो लगातार इसका जवाब देने से भाग रहे हैं. नीतीश ने हम पर FIR को महागठबंधन तोड़ने का पैमाना बनाया लेकिन नई सरकार के 75 फीसदी मंत्री दागी हैं ऐसे में वो कैसे उनके साथ सरकार में बैठे हैं. तेजस्वी ने कहा कि केन्द्र सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए कि एक बार जिसपर FIR हो जाए, उसके बाद उस आदमी को कोई भी कुर्सी या पद ना मिले.