पटना पुलिस ने की सघन छापेमारी
मनेर, बिहटा, कोइलवर से बड़ी संख्या में अवैध खनन करते मजदूर गिरफ्तार
9 बालू माफिया की तलाश में छापेमारी जारी
29 पोकलेन मशीनें जब्त
सरकार बदलते ही बिहार की फिजा जैसे बदलने लगी है. 2 दिनों के भीतर बिहार में सरकार बदल गई. कल तक जो लोग सत्ता के बल पर दंभ भर रहे थे आज ठीक इसके उलट हो गया. पटना SSP मनु महाराज के नेतृत्व में बालू माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आईजी के विशेष दिशा निर्देश पर मनेर, बिहटा और कोईलवर में छापेमारी की गयी. छापेमारी की खबर मिलते ही पटना के मनेर तथा बिहटा के दियरा मे बालू माफिया में खलबली मच गयी.
बालू माफिया के खिलाफ एसएसपी मनु महाराज की टीम ने पूरे दिन अभियान चलाया. सोन नदी के दूसरी तरफ यानी कोईलवर में भी छापेमारी की गयी. सूत्रों की मानें तो भोजपुर में कार्रवाई को लेकर अंदर ही अंदर बड़ी कार्रवाई करने की योजना चल रही है. आपको बता दें कि भोजपुर का इलाका बालू के जरिए काली कमाई करने का एक बड़ा धंधा बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो वरीय अधिकारियों से भोजपुर जिले की लिस्ट भी मांगी गई है. अवैध रूप से खनन कराने वाले बालू माफिया की लिस्ट भी अधिकारियों ने तैयार करनी शुरू कर दी है. इस लिस्ट में कई सफेदपोश लोगों के भी नाम आ रहे हैं.
एसएसपी मनु महाराज जिस फोजिया को तलाश कर रहे हैं. उसका भोजपुर जिला से भी जुड़ाव रहा है. रविवार को जहां मनु महाराज की टीम ने मनेर एवं बिहटा के क्षेत्रों में बालू के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 30 लोगों को हिरासत में लिया वही अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कोईलवर पुलिस ने भी 5 नाव के साथ 59 मजदूर को गिरफ्तार किया है. हालांकि कोईलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया.
भोजपुर के कोईलवर में छापेमारी के दौरान SP भोजपुर, SDPO, SDO और Dy SP के साथ कोईलवर, चाँदी और कृष्णगढ़ थाने के धानाध्यक्षों सहित पुलिस के जवान छापेमारी में शामिल थे.
पटना SSP मनु महाराज ने बताया कि 34 लोगों गिरफ्तार किया गया है. 29 पोकलेन मशीनें भी जब्त की गई हैं. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं. जिनकी तलाश में छापेमारी चल रही है. ये सभी बालू के अवैध उत्खनन में लगे थे और इनकी लंबे समये से तलाश है.
आरा से ओपी पांडे के साथ ब्यूरो रिपोर्ट