नीतीश के नए मंत्रियों का शपथग्रहण

By Amit Verma Jul 29, 2017

बिहार सरकार के नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो रहा है. राज्यपाल के एन त्रिपाठी ने आज नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाई. जदयू की ओर से 14 जबकि बीजेपी के 11 और लोजपा के 1 सदस्य को मंत्री बनाया गया है. नीतीश कुमार ने जदयू  के सभी पुराने मंत्रियों की कुर्सी बरकरार रखी है. इसके अलावा रामजी ऋषिदेव और दिनेश चन्द्र यादव नए चेहरे हैं जिन्हें जदयू की ओर से मंत्री बनाया जा रहा है. नीतीश के मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला मंत्री कुमारी मंजू वर्मा हैं.




BJP की ओर से नंदकिशोर यादव, मंगल पांडे, प्रेम कुमार, विनोद नारायण झा, सुरेश शर्मा, विनोद सिंह, राणा रंधीर सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, ब्रज किशोर बिन्द के साथ 11 जबकि लोजपा से पशुपति कुमार पारस ने मंत्री पद की शपथ ली. BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे आज बाहर रहने के कारण शपथ नहीं ले पाए. उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी.

मंत्रिमंडल में हालांकि हम और रालोसपा को जगह नहीं मिल पाई. कुछ अंतर्विरोध और नीतीश कुमार से मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा की अनबन इसके लिए बड़ी वजह मानी जा रही है.

Related Post