पटना के फुलवारीशरीफ में मंगलवार को अपराधियों ने एक बार पटना पुलिस की गश्त और जांच अभियान की पोल खोल दी. नेशनल हाइवे 98 पर अश्विनी पब्लिक स्कूल के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर बाइक सवार से दस हजार रूपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक एक बाइक सवार दो अपराधियों ने नौबतपुर से पटना की ओर आ रहे युवक मनीष की बाइक को बीच एनएच पर ओवरटेक कर रोका और रूपये से भरा बैग लूटकर आराम से चलते बने. घटना की जानकारी मिलते ही नौबतपुर, जानीपुर और फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और जांच कर रही है. पीड़ित मनीष की नौबतपुर में स्टेशनरी की दुकान है.
इस बारे में नौबतपुर थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि नौबतपुर बाजार निवासी मनीष ने जानकारी दी है कि लुटेरों को वह पहचानता है और सभी लुटेरे नौबतपुर बाजार में हमेशा मंडराते रहते हैं. इससे लगता है कि लुटेरे मनीष का नौबतपुर से ही पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत