फ्लोर टेस्ट में पास हुए नीतीश

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान जबरदस्त हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने आज विश्वासमत हासिल कर लिया. विश्वास मत पर फैसला लॉबी डिवीजन से हुआ. इसमें जैसी की संभावना थी, NDA को 131 सदस्यों का वोट हासिल हुआ जबकि विपक्ष को 108 वोट हासिल हुए.




इससे पहले फ्लोर टेस्ट पर बहस के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. सदन में आते ही राजद के सदस्य वेल में पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर विश्वासघात का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी को शर्म नहीं आती क्या. इसके बाद बीजेपी और राजद सदस्यों के बीच जमकर नोक-झोंक शुरू हो गई. इसके बाद नंदकिशोर यादव, सुशील मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास मत पर बहस में भाग लिया. इस दौरान दोनो पक्षों में कई कड़ी बातें भी हुई.

लेकिन सब कुछ के बाद NDA सरकार ने आखिरकार फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. अब बीजेपी और जदयू के बीच मंत्रिमंडल तय करने को लेकर बैठक होगी. इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी बीेजपी के संभावित मंत्रियों की सूची लेकर दिल्ली जाएंगे.

Related Post