पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान(IGIC) की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. बता दें कि आयुक्त IGIC रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष भी हैं.
मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में आयुक्त आनंद किशोर ने IGIC के नए भवन को हर हाल में दिसंबर 2017 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. आनंद किशोर ने IGIC के डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि नये 10 मंजिला भवन में आवश्यक फर्नीचर तथा मेडिकल उपकरणों के संबंध में दो सप्ताह के अंदर विशिष्टियों सहित संख्या का आकलन करते हुए BMSICL अधियाचना भेजना सुनिश्चित करें. इसके अलावा नए भवन में ऑक्सीजन पाइप लगाने, पार्किंग की व्यवस्था करने, ऑडियो सिस्टम , CCTV लगाने के साथ संविदा पर स्टाफ की बहाली करने के निर्देश भी आयुक्त ने IGIC के डायरेक्टर को दिए हैं.
आयुक्त ने बताया कि PMCH के प्राचार्य और IGIC के निदेशक एक साथ जगह का मुआयना करके पार्किंग की जगह फाइनल करें. चिन्ह्ति स्थल पर मल्टिलेवल पार्किंग बनाया जायेगा. इसके साथ ही कपड़े की धुलाई हेतु मेकनाइज लाउण्ड्री के माध्यम से ही कपड़ों की धुलाई की जाएगी. आयुक्त ने संस्थान के निदेशक को निदेश दिया कि तृतीय श्रेणी के कर्मी तथा लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन सहित पारा मेडिकल के सभी रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति सुनिश्चित करें. वाक-इन-इन्टरव्यू के लिए निविदा एक सप्ताह के अंदर प्रकाशित करने तथा एक माह के अंदर बाहली की प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश आयुक्त ने दिया है.
बैठक में आयुक्त के साथ इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ एस एस चटर्जी, पटना आयुक्त के सचिव कृत्यानंद सिंह, पटना के उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.