BJP ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के इस फैसले का NDA के सभी दलों ने समर्थन किया है.
बता दें कि UPA ने पहले ही गोपालकृष्ण गांधी को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है. उपराष्ट्रपति के नामांकन की आखिरी तारीख 18 जुलाई है. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पीएम मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया. इससे बाद 68 साल के वेंकैया नायडू ने केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. वर्तमान वाइस प्रेसिडेंट हामिद अंसारी का कार्यकाल 19 अगस्त को पूरा हो रहा है.
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख – 18 जुलाई
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख- 5 अगस्त
उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद के दोनो सदनों के सदस्य मतदान करते हैं. यानि लोकसभा और राज्यसभा. फिलहाल दोनो सदनों को मिलाकर कुल 785 सदस्य हैं जो मिलकर नया उपराष्ट्रपति चुनेंगे. जिसे 393 सदस्यों का समर्थन हासिल होगा, वो व्यक्ति उपराष्ट्रपति चुना जाएगा.