तेजस्वी होंगे बाहर या राजद तोड़ेगा गठबंधन!

बिहार में राजनीतिक उठापटक का अंदेशा बढ़ गया है. मंगलवार को जदयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि वे अपनी साफ-सुथरी छवि के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. पार्टी की अति अहम बैठक में आज नीतीश ने खुलकर कह दिया कि भ्रष्टाचार पर उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति रही है और इससे वे कभी समझौता नहीं कर सकते.




इसके साथ ही नीतीश ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को वक्त दिया है कि वे तथ्यों के साथ जनता के सामने अपनी बात रखें या फिर इस्तीफा दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी प्रसाद यादव के मसले पर मंगलवार को दो टूक कहा कि जिन पर आरोप है उन्हें तथ्यों के साथ प्रमाणिक जवाब देना होगा. भ्रष्टाचार के मसले पर राजनीतिक बयान नहीं बल्कि तथ्य के साथ जनता के बीच जाने की जरूरत है.

जाहिर है नीतीश ने लालू यादव के पाले में गेंद डाल दी है कि वे खुद तेजस्वी यादव से इस्तीफा दिलवा दें नहीं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पार्टी की बैठक के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस बारे में जानकारी दी.

नीतीश के इस स्टैंड के बाद राजद प्रमुख लालू की परेशानियां और बढ़ गई हैं. क्योंकि वे किसी भी हालत में तेजस्वी को मंत्रिमंडल से हटाना नहीं चाहेंगे. दूसरी ओर बेनामी संपत्ति के गंभीर आरोपों पर तथ्यात्मक जवाब देने की जो मांग जदयू ने की है, उसे भी पूरा करना आसान नहीं है. ऐसे में अगले कुछ दिन बिहार में राजनीतिक बवंडर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. और इन सबके बीच कांग्रेस का स्टैंड भी देखने लायक होगा.

 

Related Post