आरा के कृष्णा सिंह हत्याकांड में एक और अभियुक्त हम पार्टी से इस्तीफा दे चुके राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के भाई अशरफ को पुलिस की टीम ने जहां सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर से गिरफ्तार कर लिया वही उसके दूसरे भाई शाहिद ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए आरा के नगर थाना में पहुंचकर अचानक सबको चौंका दिया. पुलिस को खबर थी कि चर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या के मामले में दानिश रिजवान सहित तमाम आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे. मगर दानिश रिजवान के भाई शाहिद ने नगर थाना में सरेंडर कर दिया.
हालांकि पुलिस आत्मसमर्पण की बात नहीं मान रही है. सूत्रों का कहना है कि शाहिद को पुलिस ने कहीं और रखा हुआ है. इस मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. दानिश रिजवान के भाई अशरफ की गिरफ्तारी की बात पुलिस दबी जुबान से मान रही है लेकिन शाहिद के मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. सोमवार को जहां कृष्णा सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त कुख्यात चांद मियां ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद से अन्य अभियुक्तों के भी पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की चर्चा थी. लेकिन कोर्ट के मुख्य द्वार से आरोपी बनाए गए एक अशरफ को जहां पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है, वही शाहिद के नगर थाना में आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. अब तक इस मामले में तीन अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया. आपको बता दें कि कृष्णा सिंह की 30 जून को अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के पड़ाव मोड़ पर 25 से ज्यादा गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में थाने में 10 लोगों के विरोध FIR दर्ज कराया गया था. बता दें कि पुलिसे अब तक शाहिद के सरेंडर की पुष्टि नहीं की है.
आरा से आशुतोष