कृष्णा सिंह हत्याकांड में एक गिरफ्तार, एक ने किया सरेंडर

By Amit Verma Jul 11, 2017

आरा के कृष्णा सिंह हत्याकांड में एक और अभियुक्त हम पार्टी से इस्तीफा दे चुके राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के भाई अशरफ को पुलिस की टीम ने जहां सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर से गिरफ्तार कर लिया वही उसके दूसरे भाई शाहिद ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए आरा के नगर थाना में पहुंचकर अचानक सबको चौंका दिया. पुलिस को खबर थी कि चर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या के मामले में दानिश रिजवान सहित तमाम आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे. मगर दानिश रिजवान के भाई शाहिद ने नगर थाना में सरेंडर कर दिया.




हालांकि पुलिस आत्मसमर्पण की बात नहीं मान रही है. सूत्रों का कहना है कि शाहिद को पुलिस ने कहीं और रखा हुआ है. इस मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. दानिश रिजवान के भाई अशरफ की गिरफ्तारी की बात पुलिस दबी जुबान से मान रही है लेकिन शाहिद के मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. सोमवार को जहां कृष्णा सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त कुख्यात चांद मियां ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद से अन्य अभियुक्तों के भी पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की चर्चा थी. लेकिन कोर्ट के मुख्य द्वार से आरोपी बनाए गए एक अशरफ को जहां पुलिस गिरफ्तार करने की बात कह रही है, वही शाहिद के नगर थाना में आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. अब तक इस मामले में तीन अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया. आपको बता दें कि कृष्णा सिंह की 30 जून को अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के पड़ाव मोड़ पर 25 से ज्यादा गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में थाने में 10 लोगों के विरोध FIR दर्ज कराया गया था. बता दें कि पुलिसे अब तक शाहिद के सरेंडर की पुष्टि नहीं की है.

 

आरा से आशुतोष

Related Post