‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना में टॉप पर पटना जिला

‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना में पटना ने कायम की मिसाल

300 विद्यार्थियों के बीच 10 करोड़ का शिक्षा ऋण स्वीकृत




पटना जिले ने बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में मिसाल कायम की है. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के अन्तर्गत एक निश्चय ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ के तहत ’’बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर’’ के दौरान सोमवार को 119 आवेदकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया गया.इसके साथ ही पटना में अबतक 300 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा चुका है और बिहार में किसी भी जिले से ज्यादा है.

सोमवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण और योजना कती समीक्षा के अवसर पर पटना डीएम संजय अग्रवाल ने अभ्यर्थियों से बेफिक्र होकर पढ़ाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब आर्थिक परेशानी आपके विकास में बाधक नहीं बनेगी. इस मौके पर डीएम ने जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (DRCC) के प्रबंधक को निदेश दिया कि सभी आवेदक को यह स्पष्ट रूप से जानकारी दें कि बैंक के स्तर पर किन-किन कागजात/अभिलेख की आवश्यकता है ताकि आवेदकों को बैंकों में किसी तरह की परेशानी न हो.

 

Related Post