विपक्षी एकता के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर एक बार फिर कटाक्ष किया है. नीतीश ने कहा कि सिर्फ विरोध करने और एकता की बात करने वालों को पहले अपना एजेंडा तय करना चाहिए. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है और इस लिहाज से उसे एजेंडा तय करना चाहिए और फिर विपक्ष की मजबूती की बात करनी चाहिए.
इस बीच नीतीश ने एक बार फिर साफ कर दिया कि 2019 में वे पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पद की मेरी कोई लालसा नहीं है. हमारी पार्टी छोटी है और हम पीएम पद के रेस में कतई शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि हम कभी भ्रम नहीं पालते, हमारी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी है और हम किसी तरह से 2019 के चुनाव में पीएम पद की रेस में नहीं है.