नहीं रुक रही शराब की तस्करी

By Amit Verma Jun 30, 2017 #ARA #SHARAB BARAMAD

पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब माफिया और पुलिस के बीच आँख-मिचौली का खेल निरंतर जारी है. शराब माफिया तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुलिस उनके द्वारा तस्करी के लिए ले जा रहे शराब को बरामद कर उनके सारे हथकंडों और मंसूबे पर पानी फेर रही है.




ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के गांगी पुल के समीप की हैं जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 88 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. भोजपुर पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सलेमपुर धोबहा से दो युवक मोटरसाईकिल पर विदेशी शराब की खेप को नगर थाना क्षेत्र के इलाके में ला रहें हैं. जिस पर पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया.

इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने 180 एमएल का हाई स्पीड व्हिस्की के 88 बोतल को बरामद किया गया है वही मौके वारदात से शराब तस्करी में शामिल धन्नु प्रसाद व लल्लू कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा. छापेमारी टीम में नगर थाना के दरोगा पी एन झा व क्रास मोबाइल के जवान सअनी राजू मिश्रा शिवजी कुमार शामिल थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों तस्करों से लगातार पुछताछ कर रही हैं कि आखिरकार शराब की खेप को तस्कर बड़े पैमाने पर कहां से ला रहे हैं और उनका ठिकाना कहाँ है?

आरा से ओपी पांडे

Related Post