पटना के बेउर थाना प्रभारी राकेश यादव को आज निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. दरअसल निगरानी की टीम राकेश यादव पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखे हुई थी. राकेश यादव के खिलाफ कच्ची दरगाह के अमरेन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे जमीन विवाद के एक मामले में FIR दर्ज करने के एवज में 1.25 लाख रूपए मांग रहे थे. बुधवार को पहले से तैयार निगरानी ने बेउर SHO राकेश यादव को अमरेन्द्र कुमार से 1.25 लाख की रिश्वत लेते पकड़ लिया.
गुरुवार को निगरानी डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में टीम ने बेउर थानेदार राकेश कुमार को उस वक्त उनके कार्यालय कक्ष में ही दबोच लिया. जब वे पटना सिटी के गुलमहियाबाग़ कच्ची दरगाह निवासी स्व रामश्वर प्रसाद सिन्हा के बेटे अमरेन्द्र कुमार से बेऊर में स्थित उनकी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के मामले में FIR दर्ज कराने के लिए 1.25 लाख रुपये की घूस ले रहे थे. निगरानी टीम राकेश कुमार यादव को कब्जे में लेते हुए तत्काल आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद अपने साथ लेकर चली गई.
बता दें कि बेउर थाना पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरों में बना हुआ है. शराब तस्करी के मामले में कुछ महीने पहले पूरे थाने को ही लाइन हाजिर कर दिया गया था. जांच के बाद इस थाने से संबंधित 2 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त भी किया जा चुका है.
पटना से अजीत