ऑपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने करीब डेढ़ महीने पहले फुलवारीशरीफ में हुए शमीम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि शमीम की हत्या में उसकी प्रेमिका का ही हाथ है. पुलिस ने शमीम की प्रेमिका सुधा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी बरामद किया है. हालांकि हत्याकांड में शामिल 2 आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
मृतक शमीम (File Pic)
इसी दुकान में की गई थी शमीम की हत्या (File Pic)
बता दें कि फुलवारी शरीफ के हारुन नगर स्थित आलम स्टील के मोहम्मद शमीम की हत्या 14 मई को उसकी दुकान में ही कर दी गई थी और हत्यारे दुकान का ताला बंद कर फरार हो गए थे. इसके बाद से ही इस घटना में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी. मृतक शमीम पूर्णिया में पदस्थापित डीएसपी शमशुद्दीन का साला था.
SSP मनु महाराज के मुताबिक, इस मामले में फिंगर प्रिंट के सहारे आरोपितों की पहचान की गई. जानकारी के मुताबिक शमीम ने अपनी प्रेमिका सुधा को झांसे में लेकर ब्लू फिल्म बनाने का प्रयास किया था. आरोपित सुधा झारखंड की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक सुधा ने भी रॉड से शमीम पर प्रहार किया था, जिसमें उसकी जान चली गई.
पटना से अजीत