30 जून से मिलेगा इंटर परीक्षार्थियों को मार्कशीट

By Amit Verma Jun 28, 2017

इंटर परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 के परीक्षार्थियों का मार्कशीट तैयार है और उसे आज सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समिति के विशेष दूत के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा.




इस तरह इण्टरमीडिएट के सभी संस्थान जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 29.06.2017 से इंटरमीडिएट का मार्कशीट प्राप्त कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा सकेंगे. यानि परीक्षार्थी अपनी इंटर परीक्षा का मार्कशीट अपने संस्थान प्रधान से 29 जून 2017 के बाद से प्राप्त कर सकेंगे.

बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 का रिजल्ट 30 मई 2017 को प्रकाशित किया गया था. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बता कि इस वर्ष मार्कशीट में पहली बार QR code तथा M Certificate की सुविधा दी गई है, जिससे परीक्षार्थियों के मार्कशीट का वेरिफिकेशन अविलम्ब सम्भव हो सकेगा. इस सुविधा से परीक्षार्थियों के मार्कशीट में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं हो सकेगा. M Certificate के माध्यम से परीक्षार्थी के मार्कशीट का सत्यापन sms के माध्यम से ही हो जाएगा.

Related Post