भोजपुरी की पढ़ाई बंद तो आज भोजपुर बंद

By pnc Sep 5, 2016

भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में सरकार अविलम्ब शामिल करे
भोजपुरी की पढ़ाई सभी स्कूल-कॉलेज में शुरू हो
सर्वदलीय लोगों और छात्र-छात्राओं ने कहा भोजपुरी का अपमान अब नहीं…

भोजपुर  बंद की कुछ तस्वीरें
भोजपुर बंद की कुछ तस्वीरें

आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन करते भोजपुरी बचाओ अभियान के बैनर तले विभिन्न दलों के कार्यकर्ता
.सभी दलों के कार्यकर्ता और छात्र भोजपुरी की पढाई शुरू करने और भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.वीर कुंअर सिंह विवि में भोजपुरी की पढ़ाई बंद किए जाने के विरोध में छात्रों ने आज भोजपुर बंद का आह्वान किया है.इसे सभी दलों ने अपना समर्थन देते हुए भोजपुरी की पढा़ई फिर से शुरू कराने की मांग की है. आज अपनी इसी मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र तथा विभिन्न संगठनों के लोगों ने रेल परिवहन आरा स्टेशन पर रोक दिया है.छात्र भोजपुरी बचाओ देश बचाओ जैसे नारा लगाते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.भोजपुरी की पढा़ई बंद किए जाने का विरोध सेक्यूलर, भाजपा,एनएसयूआई एवं वाम समर्थित संगठनों से जुड़े लोग कर रहे हैं.इस बंदी से आम लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन यात्री भी बंद समर्थकों की भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं.वहीँ सड़कों पर लोग खुद से निकलकर बेंच निकाल कर बैठ गए.वहीँ कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने भी भोजपुरी के अपमान बंद करने की बात की.




01c18ded-f3ce-4875-b2fe-c44e4620827b

98fdc894-43de-4ed5-9f0f-5443b28dbdff

fccb4530-602e-447d-a9e9-6bd7c5ddf286

01c02300-70d1-47cc-9e27-059f7542bca7
जेल रोड में बंद कराते शिवसेना के कार्यकर्ता
e55f2161-9735-4723-a2ce-8436ae06009d
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बंद कराते हुए ..
mahila collage

By pnc

Related Post