12.61 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 8 लाख परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि फेल हुए परीक्षार्थियों की कॉपी फिर से चेक की जाएगी. इसके लिए परीक्षार्थी अगले 2 दिन में ऑनलाइन या ऑफलाइन स्क्रूटनी के लिए आवेदन दे पाएंगे. इसके एक महीने के भीतर सभी परीक्षार्थियों की कॉपी चेक कर उनका रिजल्ट जून के आखिर तक जारी किया जाएगा.
इसके साथ-साथ जुलाई के प्रथम सप्ताह में कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाएगी.इसमें भी सरकार विशेष प्रावधान करने की तैयारी कर रही है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी एक विषय में दोबारा शामिल होने का मौका दिया जाता है. लेकिन इस बार दो या ज्यादा विषय में परीक्षार्थियों को मौका मिल सकता है.
इधर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अगले 2 दिन में परीक्षार्थियों को अपनी कॉपी की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा.
BSEB के जरिए 3 जून से 12 जून के बीच रिजल्ट में सुधार के लिए कर सकते हैं अप्लाई
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो भी परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दुबारा समीक्षा कराना चाहते हैं, वे scrutiny के लिए 3 से 12 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं. परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन में 120 रू प्रति विषय ऑनलाइन पेमेंट करके वे आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी परीक्षार्थी को इसबार अपने स्कूल जाने की जरुरत नहीं है.
ऑफलाइन मोड में परीक्षार्थी 120 रू प्रति विषय का बैंक डिमांड ड्राफ्ट के जरिए बिहार बोर्ड के किसी भी प्रमंडलीय कार्यालय में अप्लाई कर सकते हैं. सभी आवेदनों का त्वरित गति से निपटारा किया जायेगा तथा इसका परिणाम जून के अंतिम सप्ताह तक समिति के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.
यही नहीं छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 के वैसे परीक्षार्थी जो एक विषय अथवा दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए हों, उनके लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन माह जुलाई 2017 के प्रथम सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया है. कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित करने की कोशिश की जाएगी ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए संस्थान में नामांकन कराने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. सबसे अहम बात ये कि इंटरमीडिएट में एक ही विषय की कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान था, परंतु छात्रहित में समिति द्वारा इस वर्ष एक विषय के साथ-साथ दो विषय में इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है.