राजदेव रंजन हत्याकांड में CBI रिमांड पर शहाबुद्दीन

By Amit Verma May 29, 2017

सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में CBI ने शहाबुद्दीन से पूछताछ शुरू कर दी है. शहाबुद्दीन से दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय में पूछताछ चल रही है. बता दें कि हाल ही में CBI ने शहाबुद्दीन को इस मामले में 10वां अभियुक्त बनाया है.  इसके बाद CBI ने शहाबुद्दीन को 8 दिन की रिमांड पर लिया है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई शहाबुद्दीन से पूछताछ के बाद उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी करा सकती है. पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. इससे पहले सीबीआई ने राजदेव हत्याकांड में शहाबुद्दीन को आरोपी बनाया था और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेष सीबीआई अदालत में उनकी पेशी हुई थी.




क्या है पूरा मामला-

पिछले साल 13 मई की रात पत्रकार राजदेव रंजन की सीवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी आशा रंजन ने सीवान नगर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में CBI सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है जबकि मोहम्मद जावेद और मोहम्मद कैफ नाम के दो आरोपी जमानत पर हैं.

Related Post