बिहार सरकार आगामी 11 जून को बड़े समारोह का आयोजन करने वाली है, जिसमें एक साथ कई बड़े पुलों के उद्घाटन की तैयारी है. इस दिन आरा-छपरा पुल, दीघा-सोनपुर सड़क पुल समेत कई पुलों के साथ कई और स्पेशल प्रोजेक्ट्स को भी शुरू करने की तैयारी हो रही है. 11 जून को दरअसल राजद अध्यक्ष लालू यादव का जन्मदिन है और उनके बेटे तेजस्वी यादव इस मौके पर इन सारी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हैं.
इसे लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने बिहार सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि लालू के बाद क्या कल शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ, राजबल्लभ का जन्मदिन भी बिहार सरकार समारोहपूर्वक मनायेगी. सुशील मोदी ने पूछा है कि जिस लालू-राबड़ी और कांग्रेस के राज में बिहार की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई थी, जिनकी मिलीभगत से अलकतरा घोटाला हुआ, जिनके पथ निर्माण मंत्री को न केवल इस्तीफा देना पड़ा बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ी थी और आज जिनके बेटों ने करोड़ों की बेनामी सम्पति जमा कर ली है, उन्हें जन्मदिन पर सरकार आरा-छपरा सहित बिहार के कई महत्वपूर्ण पुलों को समर्पित करने वाली है.
सुशील मोदी ने कहा कि क्या बिहारवासियों का इससे बड़ा कोई अपमान हो सकता है. अलकतरा घोटाले के दौर में बिहार की सड़कों की मरम्मत और निर्माण का प्रतिशत 92 से घटकर 6 फीसदी हो गया था, मगर अलकतरा खरीद 14 से बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया था. जिन प्रमंडलों में अलकतरा की जरूरत नहीं थी उनके नाम पर भी खरीद की गई और बिना आपूर्ति के अलकतरा को बाजार में बेच दिया गया था.
सुशील मोदी ने कहा कि 900 करोड़ के चारा घोटाले में सजायफ्ता लालू प्रसाद के कार्यकाल में ही 200 करोड़ का अलकतरा खरीद घोटाला हुआ था. अलकतरा घोटाले के जिस एक मामले में लालू प्रसाद के अत्यंत करीबी इलियास हुसैन निचली अदालत से बरी हुए हैं उसे सीबीआई को हाईकोर्ट में चुनौती देनी चाहिए और लम्बित अन्य चार मामलों को मजबूती से लड़ना चाहिए.