CBSE 12 वीं में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. नोएडा स्थित एमिटी इंटरनेशनल की छात्रा रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर इस साल सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. टॉपर लिस्ट में DAV सेक्टर 8 की भूमि सावंत दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. जबकि तीसरे स्थान के लिए दो परीक्षार्थियों ने बराबर अंक हासिल किये हैं. भवन विद्या मंदिर के विद्यार्थी आदित्य जैन और मन्नत लूथरा ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं.
रक्षा गोपाल (ऑल इंडिया टॉपर)
DAV बोर्ड कॉलोनी में खुशी से उछलते छात्र
बिहार में गया की शिवा ने स्टेट में टॉप स्थान हासिल किया है. क्रेन स्कूल की शिवा को 97 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. बिहार में DAV बोर्ड कॉलोनी पटना के छात्र अभिनव सवर्ण ने 96 फीसदी अंक हासिल किया है. जबकि इसी स्कूल के निलेश तिवारी ने 95फीसदी अंक हासिल किया है. वहीं कॉमर्स के साथ टॉप करने वालों में इसी स्कूल की अलका को 94% और संचय बनर्जी को 93.6% मार्क्स मिले हैं. आर्ट्स में अभिनव प्रियदर्शी को 94.4% अंक हासिल हुए हैं.
बता दें कि CBSE 12 वीं में इस वर्ष देशभर के 10,98,891 विद्यार्थी शामिल हुए थे.जिनमें 4,60,026 लड़कियां थी और 6,38, 865 लड़के थे.
आप अपना रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें-
http://cbseresults.nic.in/class12npy/class12th17.htm
पटना से फैज अहमद