आरा मंडल कारा में दो गुटों के भिड़ंत के बाद पहुचे दल बल के साथ सदर अनुमंडलाधिकारी ने जेल के अंदर दो गुटों में लड़ रहे कैदियों को अंदर जा नियंत्रित किया. SDO नवदीप शुक्ला ने बाहर निकलने के बाद मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि जेल के अंदर सब नियंत्रण में है. लड़ रहे कैदियों को हल्की चोटें आईं हैं.
नवदीप शुक्ला, SDO आरा सदर
हालाँकि घटना का मूल कारण आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में भी इस आपसी गुटबाजी की जंग में बैकवर्ड-फारवर्ड चर्चा सरेआम है. कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बबलू तांत्या और दानी यादव राजद समर्थक हैं जबकि बुटन चौधरी दूसरे पार्टी के समर्थक हैं.लालू यादव पर CBI और इनकम टैक्स द्वारा कल की छापेमारी के बाद पूरे बिहार का सियासी पारा मौसम में आग लगाए हुए है. प्रदेश में जहाँ कई जगह राजद समर्थकों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए तोड़ फोड़ और कई लोगों पर जानलेवा हमला किया है वही मंडल कारा के अंदर भी दो गुटों का आपस में भिड़ना सियासी खेल का संकेत दे रहा है.
दानी यादव, बबलू तांत्या और बुटन चौधरी सहित एक दर्जन लोगों को हल्की चोटें आयीं हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है. जेल के अंदर प्रशासन ने स्थिति को शांतिपूर्ण करा दिया है- नवदीप शुक्ला, SDO
आरा से ओपी पांडे