NEET में सेटिंग करते धराए 2 डॉक्टर समेत 5

By Amit Verma May 7, 2017

पटना में NEET की परीक्षा के दौरान पेपरलीक करने की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 डॉक्टरों और एक सेंटर सुपरिटेंडेंट सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बात SSP मंनु महाराज ने BSSC पेपरलीक की जांच कर रही टीम को इसमें लगाया था. पुलिस ने पेपरलीक से पहले ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया और परीक्षा बिना किसी परेशानी और बवाल के संपन्न हो गई.




इस मामले में PMCH और NMCH के 1-1 डॉ़क्टर को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गांधी मैदान स्थित एक स्कूल के सेंटर सुपरिटेंडेटं को गिरफ्तार किया गया है. इन तीन लोगों के अलावा गिरफ्तार लोगों में से एक संजीव गुरु का बेटा गुड्डू
है. संजीव की तलाश पुलिस को BSSC मामले में काफ़ी दिनों से है. इसके अलावा एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है.

क्या कहा पटना SSP मनु महाराज ने-

जरा गौर करिए इनके पास से बरामद सामानों पर.

पुलिस के मुताबिक ये लोग प्रश्नपत्र को सेंटर तक पहुंचाने वाले वाहन से पेपर उड़ाने की फिराक में थे. उसके बाद ये लोग सवालों को हल करवाते और उसे बेचते.

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/YxB1Tt

Related Post