बिहार सरकार ने शराबबंदी तो लागू कर दी. इसके लिए कठोरतम कानून भी बना दिया. लेकिन आम आदमी तो आम आदमी, सरकार के नुमाइंदे, खासकर पुलिस कर्मी ही सरकार के इस नियम को ठेंगा दिखा रहे हैं. हालिया घटनाओं में पटना में पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समेत 2 पुलिसकर्मी और मुजफ्फरपुर में काजी मुहम्मदपुर थानेदार ने शराबबंदी कानून का मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यही नहीं, राजधानी पटना में शराब की होम डिलीवरी होे रही है. हर दिन सैकड़ों हजारों लीटर शराब पटना और इसके आसपास से पकड़ी जा रही है. इन सब घटनाओं के बाद अब जिला प्रशासन की नींद खुली है.
File Pic
(ये भी पढ़ें- https://goo.gl/4Ee6Le)
पटना जिला प्रशासन ने शराब के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की है. इसके साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. पटना DM ने शुक्रवार को SSP, सभी SP और सभी थानाध्यक्षों के साथ शराब के अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण बैठक की.
SSP, SP और थानेदारों के साथ बैठक करते DM
शराब के अवैध धंधे में शामिल लोगों के विरूद्ध चलेगा अभियान
- सूचना देने वालों को दिया जायेगा इनाम
- जिले में गठित किये गए 10 छापेमारी दल
- जिले में गठित नियंत्रण कक्ष 24X 7 रहेगा कार्यरत. नियंत्रण कक्ष में सूचना के साथ ही धावा दल करेगा छापामारी.
- CCTV कैमरे से शहर के सड़कों एवं महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर रखी जायेगी निगरानी.
- शराब के पुराने व्यवसायियों के संबंध में भी की जा रही है छान-बीन. उनके वर्तमान व्यवसाय एवं क्रियाकलापों पर भी रहेगी निगरानी.
- जिसकी जमीन अथवा मकान में पकडी जायेगी शराब की खेप, उसकी जमीन एवं मकान की जायेगी जब्त
- सभी थानाध्यक्ष को दी गयी चेतावनी, कि उनके थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व उत्पादन न हो
क्या कहा डीएम ने-
शराब को लेकर कई तरह की शिकायतें मिली हैं. इसके बाद सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि उनके इलाके में ऐसा कोई कारोबार नहीं हो रहा है, इसका प्रमाण उन्हें देना होगा. साथ ही मेरी आम लोगों से अपील है कि शराब के अवैध धंधे के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो राज्य स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर 15545 या 1800345628 अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के नंम्बर 06122219293 अथवा 9473400608 पर वाट्सएप के माध्यम से सूचना दें. जिला प्रशासन तत्काल ऐसे मामलों पर छापामारी की कार्रवाई करते हुए धंधे में संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करेगा.- संजय अग्रवाल, पटना डीएम