मालखानों में रखी शराब का मजा ले रहे चूहे!

By Amit Verma May 4, 2017

क्या आप जानते हैं भारत में ऐसी कौन-सी जगह है जहां चूहे पीते हैं शराब……….!




चौंकिए मत ! बिहार की राजधानी पटना में शराबबंदी को धत्ता बताते हुए चूहे ले रहे हैं मदिरा का मजा, वो भी पुलिस की निगरानी में, खुलेआम… अब पुलिस करेगी इसकी जांच. खुद पुलिसवालों का कहना है कि थानों के मालखानों में जब्त रखी शराब की बोतलों के कैप को चूहे कुतर देते हैं और बड़ी आसानी से सारी शराब पी जाते हैं. अब पुलिसवालों की इस कहानी में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है.

हालांकि पटना के SSP मनु महाराज ने इसे गंभीरता से लेते हुए थानों के मालखानों से चूहों को भगाने का आदेश दिया है और साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के ब्रेथ एनालाइजिंग टेस्ट का भी आदेश दिया गया है. चर्चा है कि ब्रेथ एनालाइजिंग जांच में यदि कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जायेगा और उनपर मद्य निषेध कानून के तहत मुकदमा भी चलाया जायेगा. संबंधित थानों को निर्देश दिया जा चुका है कि कभी भी किसी भी वक्त पुलिसकर्मियों का ब्रेथ एनालाइजिंग टेस्ट किया जा सकता है.

दरअसल पूरे मामले का खुलासा कुछ यूं हुआ कि पटना नगर निगम चुनाव को देखते हुए SSP मनु महाराज विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. उसी दरम्यान उन्होंने जब्त की गयी शराब के संदर्भ में पुलिसकर्मियों से पूछा. तब जाकर चूहे वाली कहानी सामने आयी. हालांकि चूहे इतनी बड़ी मात्रा में शराब पी जायेंगे, इसपर सहसा एकबारगी यकीन करना तो संभव नहीं. हालांकि पूरी तरह जांच के बाद ही सत्यता सामने आ पायेगी. फिलहाल तो चूहे ही बिहार में शराबबंदी का मजा ले रहे हैं, ऐसा मानकर चलना होगा.

पटना से अतुल

Related Post