एक अनोखा विवाह

By Amit Verma Apr 26, 2017

पटना में एक बार फिर अनोखा विवाह का आयोथन हो रहा है, जिसमें 9 दिव्यांग जोड़ों को शामिल किया जाएगा. इनकी जोड़ी सचमुच एक अद्भुत जोड़ी होगी. इस अनोखे विवाह का आयोजन 10 मई 2017 को संपतचक वाटरपार्क पटना में किया जा रहा है. यह विवाह पिछले साल भी धूम धाम से मनाया गया था जिसमें 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे थे. ये सभी आज अपना वैवाहिक जीवन ख़ुशी ख़ुशी निभा रहे हैं.




File Pic

ये जोड़े बिहार के अलग गांव शहरों से आते हैं, जिनका फ्री रजिस्ट्रेशन होता है और शादी इनके परिवार और रिश्तेदारों की सहमति से करवाई जाती है. शादी में हर रीती रिवाज का पूरा ध्यान रखा जाता है, हल्दी, मंडप, मेहँदी संगीत, जयमाल और हर विधि के अनुसार इस विवाह को संपन्न कराया जाता है. और यहीं इन्हें उपहार स्वरुप घर गृहस्थी का सारा सामान दिया जाता है.यहां आलमीरा,गैस ,बर्तन,पलंग, बिस्तर, कम्बल, गोल्ड भी दिए जाते हैं उपहार स्वरुप.

ये विवाह विकलांग अधिकार मंच और वैष्णव स्वावलंबन द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें महामहिम राज्यपाल, शारदा सिन्हा जैसी कई मशहूर हस्तियां भी शिरकत करेंगे. ये जानकारी विकलांग अधिकार मंच की सदस्य ऋतू चौबे ने दी, जिनकी बहुत ही अहम भूमिका है इस आयोजन में.

Related Post