राजकीय समारोह में नही पहुचे नीतीश के मंत्री
23 अप्रैल को स्वतन्त्रता संग्राम के महान योद्धा वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव दिवस पर आरा में राजकीय समारोह का आयोजन हुआ. लेकिन इस मौके पर सरकार का कोई मंत्री का कार्यक्रम नहीं होने के कारण जिले के लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि यह राजकीय समारोह व विजयोत्सव समारोह का अपमान है.
वही जगदीशपुर से पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्र का है, राष्ट्र सर्वोपरि है इसमें चुनाव आचार संहिता की कोई बाध्यता नहीं होनी चाहिए. किला मैदान के लिए एक मास्टर प्लान बना कर इसका विकास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि केन्द्र हो या राज्य की सरकार, दोनों को मिलकर इसका सर्वश्रेष्ठ विकास करना चाहिए. भाई दिनेश ने ये भी कहा कि वीर कुँवर सिंह पर आधारित एक फ़िल्म बना कर प्रतिदिन लोगो को दिखाना चाहिए .जगदीशपुर से लेकर आरा तक इनके सुरंग को पुनर्जीवित करना चाहिए. यह सुरंग बनने से विश्व का सबसे बड़ा दर्शनीय स्थल बन जायेगा. जगदीशपुर किला मैदान को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल घोषित करना चाहिए. वीर कुँवर सिंह के नाम एक सैनिक स्कूल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए तब स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का सच्ची श्रद्धाजंलि हो पाएगी.
बता दें कि विजयोत्सव के मौके पर रविवार को भोजपुर एसपी और डीएम ने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
आरा से ओपी पांडे