पटना-बरौनी ट्रेन के परिचालन में बड़ा बदलाव

By Amit Verma Apr 20, 2017

पटना से बरौनी के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. पटना से बरौनी के बीच चलने वाली 63284/63283 पटना-बरौनी-पटना मेमू ट्रेन अब पटना से शाहपुर पटोरी के बीच चलेगी. रेलवे ने तकनीकी कारणों से आगामी 22 अप्रैल से इसके परिचालन में तीन महीने के लिए बदलाव की घोषणा की है.




यानि 22 अप्रैल से ये ट्रेन पटना और शाहपुर पटोरी के बीच चलेगी. पूर्व मध्य रेल के CPRO ए के रजक ने बताया कि ये इस ट्रेन के परिचालन में ये बदलाव 21 जुलाई तक लागू रहेगा.

Related Post