जिला परिषद सदस्य की सड़क हादसे में मौत

By Amit Verma Apr 17, 2017

भोजपुर के तरारी से जिला पार्षद अमृतेश साधु की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआव गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रुप से जख्मी हो गए.




मृतक तरारी मध्य के जिला परिषद सदस्य अमृतेश साधु बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को डुमरांव अनुमन्डलीय अस्पताल में  भर्ती कराया है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post