भोजपुर के तरारी से जिला पार्षद अमृतेश साधु की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआव गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
मृतक तरारी मध्य के जिला परिषद सदस्य अमृतेश साधु बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मियों को डुमरांव अनुमन्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
आरा से ओपी पांडे