शिक्षा सत्याग्रह के 11वें दिन दरभंगा में माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े सैकड़ों शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों ने मौन जुलूस निकाला. नियोजित शिक्षकों ने दरभंगा के मेडिकल चौराहा से मार्च किया. नियोजित शिक्षक अपने साथी श्रवण कुमार की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं और उन्हें जल्द रिहा करने की मांग कर रहे हैं. माध्यमिक शिक्षकों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक भी मार्च में शामिल थे.
इसके अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, पटना समेत सभी जिलों में नियोजित शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखा है. नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं.