पटना में गंगा और पुनपुन के जलस्तर में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार सुबह इन दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. शाम 5 बजे पटना के हाथीदह में जलस्तर 41.91 मीटर दर्ज हुआ. हालांकि राहत कार्य को लेकर जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक कोई कोताही नहीं बरत रहा है. बाढ़ राहत शिविरों में लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. रोजमर्रा की जरुरत की चीजों के अलावा खाना, पढ़ाई, स्वास्थ्य जांच और आर्थिक मदद भी बाढ़ पीडितों को दी जा रही है. सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ित हर परिवार को 6 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन के मुताबिक पटना जिले में अब तक 10 हजार परिवारों के बीच 6 करोड़ रुपए की राशि बांटी जा चुकी है. पटना डीएम ने सभी पदािधकारियों को राशि बांटने में सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
एक सितंबर को सुबह 6 बजे जलस्तर
31 अगस्त को शाम 6 बजे जलस्तर
सोन का जलस्तर
शुक्रवार शाम 6 बजे कोईलवर में सोन नदी का वाटर लेवल 51.69 मीटर रिकॉर्ड किया गया. यानि कोईलवर में सोन का जलस्तर खतरे के निशान(55.52मी) से कम है वहीं मनेर में भी सोन का जलस्तर 51.21 मीटर यानि डेजर लेवल(52 मीटर) से नीचे दर्ज हुआ.