अब ‘राजधानी’ में भी नहीं सुरक्षित हैं यात्री!

By Amit Verma Apr 9, 2017

रविवार तड़के राजधानी की कई बोगियों में लूटपाट

दिल्ली-पटना राजेन्द्र नगर राजधानी में हुई वारदात

भदौरा के पास सामान लेकर फरार हुए अपराधी

बक्सर में आज तड़के जो हुआ, उससे VVIP ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. मामला नई दिल्ली राजेन्द्र नगर पटना राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक चलती ट्रेन में हथियार बंद अपराधियों ने भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया और ट्रेन में यात्रियों से लाखों की लूटपाट की. अपराधियों ने बक्सर से पहले घटना को अंजाम दिया और भदौरा के पास उतरकर फरार हो गए. यात्रियों के मुताबिक लूटपाट के बाद भदौरा के पास ट्रेन से उतरे हथियार बंद अपराधियों ने बोगी संख्या A4, B7 और B8 डिब्बे में लूटपाट की. बक्सर में यात्रियों ने जब GRP को घटना की जानकारी दी तो रेल पुलिस के होश उड़ गए.




डाउन लाइन में हुए इस वारदात के बाद जब ट्रेन पटना पहुँची तो यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और कोच अटेंडेंट सहित ट्रेन स्टाफ पर अपराधियों को संरक्षण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए. राजधानी लूट मामले में पटना रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से पीड़ित यात्रियों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे. तत्काल कोच अटेंडेंट को हिरासत में लेकर और ऑन ड्यूटी रेल पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने का आदेश दिया है. पटना रेल थाना के एसचओ पूछताछ करेंगे और अगर जांच के दौरान कहीं कोई पुलिसकर्मी या कोच अटेंडेंट दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध भी जल्द कड़ी कारवाई होगी. इस बीच ट्रेन की सुरक्षा में तैनात एक ASI और स्कॉर्ट पार्टी के 6 जवानों को निलंबित कर दिया गया है. इधर पूरे मामले में दानापुर DRM आरके झा ने डकैती की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि  यात्रियों की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. रेल एसपी के अनुसार मामले को मुगलसराय ट्रांसफर कर दिया गया है.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post