‘समय पर पूरा होगा कॉपियों का मूल्यांकन’

By Amit Verma Apr 9, 2017

मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट समय पर निकालने की कोशिश

BSEB अध्यक्ष ने जताई संभावना




सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित

BSEB के पदाधिकारियों, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों को भी किया सम्मानित

शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन का काम हालांकि धीमा है, लेकिन इसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा और रिजल्ट भी समय पर प्रकाशित होगा ताकि छात्रों को कोई असुविधा ना हो. आनंद किशोर BSEB द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.

इस साल फरवरी और मार्च में आयोजित इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन में योगदान देने के लिए BSEB ने पटना प्रशासन के पदाधिकारियों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारियों/कर्मियों, तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पटना के डीएम संजय अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, समिति के सचिव अनुप कुमार सिन्हा और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कई बदलाव किए गए थे. इसके अलावा कई नई व्यवस्था की गई थी. इन सबके बावजूद दोनो परीक्षा का सफल संचालन बिहार बोर्ड के लिए बड़ा सुकून देने वाला रहा.

 

Related Post