जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर जेल में पेश करने के मामले में 11 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. बता दें कि विभिन्न मामलों में सांसद पप्पू यादव फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं. चार दिन पहले कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें हथकड़ी लगाकर लाया गया था, जिसपर पप्पू यादव ने आपत्ति जताई थी.
सांसद को हथकड़ी लगाकर पेश किया गया था(File pic)
इसे लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को भी लिखा . साथ ही पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस मामले को बुधवार को लोकसभा में उठाया था. इसपर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा था कि मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने इसकी पूरी रिपोर्ट मंगवाई है.
अब इसे लेकर पटना पुलिस की आंख खुली है. पटना SSP मनु महाराज ने SI प्रदीप, ASI जमालुद्दीन समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक किसी भी विचाराधीन कैदी को हथकड़ी लगाना मना है.