3 लाख 80 हजार हुए खर्च….किसने दिए ये पैसे
वीर कुंवर सिंह विवि भोजपुरी विभाग का कारनामा माल महाराज का और मिर्जा खेले होली जैसा प्रतीत होता है. भोजपुरी के नाम पर विदेश जाने वालों में गैर भोजपुरी शिक्षक का भी नाम है. भोजपुरी विभाग को राज्य सरकार से मान्यता न मिलने के कारण इसे बंद करने का फरमान आया है,लेकिन इस बीच एक अहम् जानकारी चौकाने वाली है भोजपुरी के विकास और संवर्धन के नाम पर इस विवि को मॉरीशस विवि से जोड़ने के लिए चार सदस्यीय एक दल ने 28 अक्टूबर 2014 को विदेश दौरा भी किया था. कुलपति डॉ अजहर हुसैन के साथ उस समय के छात्र निकाय के डीन, के एन सिंह, भोजपुरी विभाग के अध्यक्ष डॉ नीरज सिंह, और एक और गैर भोजपुरी शिक्षक, गुरुचरण सिंह(भभुआं के रहने वाले) मॉरीशस गए थे. यह दल लगभग 15 दिनों तक मॉरीशस में रहा और 3 लाख 50 हजार इस यात्रा पर वहन किये गए. जब सरकार ने विवि को मान्यता ही नहीं दिया तो उस समय के कुलपति के साथ यह दल विदेश कैसे गया ? लगभग 15 दिनों की छुट्टी कुलपति को किसने दी? बिना राज्यपाल के अनुमति के इस यात्रा के लिए खर्च किये गए तीन लाख अस्सी हजार रुपये किसने दिए? इन सवालों का जवाब विवि के पास नहीं है।