मिलिए ‘सरकारी’ स्कूल के करोड़पति शिक्षक से

By Amit Verma Mar 28, 2017
आप भी सोंचने को मजबूर हो गए होंगे. लेकिन ये सच है. पटना के फुलवारीशरीफ में मंगलवार को मिरयासी टोला स्थित घर पर निगरानी ने छापेमारी की तो अधिकारियों की भी आंखें खुली रह गईं. निगरानी के मुताबिक  औरंगाबाद के मदनपुर स्थित खुटीडीह मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक  मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपनी आय से करीब 82 लाख 53 हजार रूपए ज्यादा की संपत्ति भ्रष्ट तरीके से अर्जित की है.  निगरानी ने शहाबुद्दीन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

पटना में छापेमारी करती निगरानी की टीम

निगरानी टीम ने शिक्षक मो शहाबुउददीन  की चल  अचल संपित्त का खुलासा करते हुये बताया कि शिक्षक शहाबुउददीन के नाम से सात जमीन का डीड मिला है. शिक्षक के नाम से फुलवारीशरीफ में 4 जमीन का डीड, नेउरा में 1 जमीन का डीड, मदनपुर औंरगाबाद में 2 जमीन का डीड, शिक्षक की पत्नी के नाम से बराटपुरा में 2,मदनपुरा औरंगाबाद में 3 जमीन का डीड मिला है. इसके अलावा फुलवारीशरीफ मकान  से नकद बारह लाख 47 हजार  500 सौ रूपये और मदनपुर औंरगबाद मकान से एक लाख 69 हजार रूपये मिले हैं. शिक्षक के नाम से विभिन्न बैंको में5 लाख 25 हजार और पत्नी के नाम से बैंकों में एक लाख 50 हजार रूपये जमा हैं. सहारा क्यू शाॅप में 50 हजार रूपये ,पत्नी के नाम से केवी पी में 50 हजार,LIC  में 1 लाख रूपये का निवेश का कागजात भी मिला है. शिक्षक के नाम से एक बोलेरो गाड़ी भी मिली है. जेवर का चार लाख रसीद भी मिला  है.




पटना के फुलवारीशरीफ स्थित शहाबुद्दीन के घर से निगरानी को 12.47 लाख कैश के साथ कई जमीन के डीड, एलआईसी के कागजात, जेवर और कई बैंक अकाउंट भी मिले हैं. पटना के अलावा औरंगाबाद में भी कैश, बैंक अकाउंट और जमीन के कागजात मिले हैं. बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है.
फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post