बिहार TET में इस बार किसे मिलेगा मौका!

By Amit Verma Mar 25, 2017

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आखिरकार दूसरे TET की तिथि का खुलासा कर ही दिया. वर्ष 2011  में पहले TET के आयोजन के बाद दूसरे TET यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार लाखों छात्रों को था.




कौन कर सकेगा अप्लाई

वर्ष 2011 में पहली शिक्षक पात्रता परीक्षा में जहां कोई बाध्यता नहीं थी, वहीं इस बार TET में केवल वही छात्र अप्लाई कर पाएंगे जिन्होंने बैचलर ऑफ एजुकेशन(B.Ed) की पढ़ाई की हो. यानि सिर्फ ट्रेंड अभ्यर्थी इस बार बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. दरअसल नेशनल काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन(NCTE) के निर्देशों के मुताबिक अब किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में केवल ट्रेंड शिक्षक ही अप्लाई कर सकते हैं.

File Pic

परीक्षा से जुड़े अहम तथ्य

  • परीक्षा की संभावित तिथि- 11 जून 2017
  • अप्लाई करने का समय- 6 अप्रैल 2017 से 25 अप्रैल 2017 के बीच
  • केवल ऑनलाइन कर पाएंगे BSEB की वेबसाइट से अप्लाई
  • एडमिट कार्ड भी केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा

इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने TET परीक्षा को फुल प्रूफ बनाने के पूरे इंतजाम किए हैं. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जरा गौर करिए इन बातों पर-

  • प्रवेश पत्र के साथ वोटर आईडी/ आधार कार्ड के साथ ही होगा परीक्षा हॉल में प्रवेश
  • बायोमेट्रिक सिस्टम से बनेगा परीक्षार्थियों का अटेंडेंस
  • परीक्षा में बारकोडेड OMR शीट पर उत्तर देंगे परीक्षार्थी

 

Related Post