बिहार दिवस पर महिला कुश्ती बना आकर्षण का केंद्र

By Amit Verma Mar 22, 2017

आरा में बिहार दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस कार्यक्रम का  आगाज किया. बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने जब नशा मुक्त हो बिहार, हमारा बिहार सबसे श्रेष्ठ, हमें बिहारी होने पर गर्व है जैसे नारे लगाए तो देखने वाले देखते ही रह गए. प्रभात फेरी के दौरान स्कूल से आए छोटे-छोटे बच्चे—बच्चियों के मन में गजब का उत्साह देखा गया. उनके हौसले बुलंद थे और आवाज में बिहार दिवस का वर्क जोश था. छात्राओं के मुंह से निकल रहा था मेरा बिहार महान.इस ऐतिहासिक प्रभात फेरी के दौरान सिविल सर्जन रासबिहारी सिंह, सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला, डॉक्टर सतीश कुमार सिन्हा, डीपीआरओ शंभू नाथ झा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.




इस मौके पर छात्र छात्राओं का हौसला इन अधिकारियों ने बढ़ाया. साथ ही, प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. छात्र छात्राओं की पूरी टीम ने पूरे शहर में घूम घूम कर बिहार दिवस की शानदार शुरुआत की और लोगों को यह बताया कि हमारा अपना बिहार सबसे प्यारा और सबसे अच्छा है. सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने कहा कि बिहार दिवस पर ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना गौरव की बात है और मैं यहां आकर खुद को गौरवांन्वित महसूस कर रहा हूं.जैन कन्या पाठशाला, टाउन स्कूल क्षत्रिय टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, अमीरचंद बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय समेत दर्जनों स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस प्रभात फेरी में भाग लिया.

दोपहर के कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का उदघाटन भोजपुरडीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव,एसपी क्षत्रनील सिंह, डीडीसी इनायत खान, स्थानीय विधायक अनवर आलम, अगिआँव विधायक प्रभुनाम राम, सन्देश विधायक अरुण यादव, जगडिशपुर विदायक राम विशुन लोहिया, विधान पार्षद राधा चरण साह, और मेयर सुनील यादव ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन ने जनता को कहा कि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले समय में आपसी सहयोग से इसे और समृद्ध बनाया जायेगा.

भोजपुर डीएम ने प्रभाव कला सोसायटी के पेंटिंग स्टाल का उद्घाटन भी किया. सोसायटी के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को पेंटिग भेंट दिया.

दंगल फिल्म आने के बाद कुश्ती के लिए इन दिनों युवाओं से लेकर लड़कियो में काफी क्रेज देखा जा रहा है. जिसका नमूना आज बिहार दिवस देखने को मिला जिसमे महिला कुश्ती के लिए कई प्रतिभागी भी शामिल हुए. जिसका उद्घाटन डीडीसी इनायत खान ने किया. इस महिला कुश्ती के दंगल को देखने के लिए लोगों की भीड़ प्रतियोगिता समाप्त होने तक लगी रही.

 

पूरे दिन कई छोटी-बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. शाम में पदाधिकारियों ने बच्चों और जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. शाम में कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कवियों ने भाग लिया.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post