BSSC के पूर्व चेयरमैन सुधीर कुमार की गिरफ्तारी पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले IAS अधिकारियों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सख्ती असर दिखाने लगी है. सरकार ने 25 जिलों के डीएम समेत कई IAS अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है और 15 दिनों में उनसे जवाब मांगा है.
File pic
सरकार के विरोध में बयान देने, राजभवन का घेराव करने और मानव श्रृंखला बनाने को लेकर सरकार ने उनसे जवाब मांगा है कि वे किसके परमिशन से राजभवन बिना छुट्टी लिए पहुंचे.
File pic
आपको बता दें कि ये मामला विधानसभा सत्र में भी उठा था जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जताई थी. क्या कहा था सीएम ने आइये सुनते हैं-
File pic
बता दें कि पेपर लीक मामले में BSSC के अध्यक्ष सुधीर कुमार को SIT ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद बिहार IAS एसोसिएशन ने सुधीर कुमार को रिहा करने की मांग की थी. उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था और राजभवन के बाहर मानव श्रृंखला भी बनाई थी. इसके अलावा IAS का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से भी मिला था.
ये भी पढ़ें-
IAS संघों के विरोध पर सख्त दिखे CM, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं