3 दिन से लापता था चंदन
गांव के तालाब से बरामद हुआ शव
हत्या का आरोपित लक्ष्मण मांझी गिरफ्तार
पटना के फुलवारी शरीफ के गौरीचक में लखना पंचायत के खैरा गाँव से 3 दिन से लापता मजदूर चन्दन पासवान का शव पुलिस ने गांव के ही तालाब से बरामद किया है. चंदन का शव लक्ष्मण मांझी की निशानदेही के बाद पुलिस ने उसके गांव के ही तालाब से मंगलवार की देर रात बरामद कर लिया. मजदूर चंदन की लाश बरामद होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने इस हत्याकांड में लक्ष्मण मांझी को गिरफ्तार किया है . हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस टीम जुटी है . तीन दिन पहले 11 मार्च की रात आठ बजे लक्ष्मण मांझी चंदन को उसके घर से बुलाकर ले गया था तभी से वह लापता हो गया था .
मंगलवार की दोपहर तक चंदन का कोई अता पता नहीं चल पाने बाद हत्या की आशंका से परिजन सहमे हुए थाना पहुंचे थे और पुलिस से गुहार लगाई थी . मजदूरी का परिवार चलाने वाले चन्दन के पिता सुग्रीव पासवान , गोद में दो बच्चों को लिए उसकी पत्नी चांदनी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गौरीचक थाना पहुचकर पुलिस के समक्ष अपने गुस्से का इजहार किया था . इस मामले में पुलिस ने चंदन को घर से बुलाकर ले जाने वाले लक्ष्मण मांझी और उसके भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी . पुलिस ने जब लक्ष्मण मांझी को थर्ड डिग्री देकर कडाई सेपूछताछ किया तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से चंदन का शव बरामद कर लिया .
फुलवारीशरीफ से अजीत