ख़बर का असर
सबसे पहले patna now ने ये खबर देश और दुनिया के लोगों को बताई थी कि वीर कुंवर सिंह विवि में भोजपुरी की पढ़ाई बंद कर दी गई है.इसके बाद सोशल मीडिया और भोजपुर के संगठनों ने विवि पर पढ़ाई शुरू करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.सरकार के इस फैसले पर लोग भड़क गए और आनन फानन में बैठक बुला कर मीटिंग की गई और तय किया गया कि सिंडिकेट की मीटिंग बुला जल्द ही राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जाएगा. 22 वर्षो में जो कार्य नहीं हुआ वो अब हो रहा है छात्र नेता अविनाश कुमार ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विवि में आज तक जो भी आये वो भोजपुरी को छोड़ सिर्फ कमाने पर लगे रहे.इस ख़बर को कई समाचार पत्रों ने इस अब प्रमुखता से लिया है.PATNANOW ने 28 अगस्त को इस खबर के बारे में लोगों को बताया था ,लिंक देखें –http://www.patnanow.com/bhojpuri-closed-in-vksu/