महिला दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देश की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. इस मौके पर उन्होंने घोषणा की है कि आगामी 3 अप्रैल (सोमवार) को आयोजित होने वाला लोक संवाद कार्यक्रम ‘आधी आबादी विशेष’ होगा.
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये कहा है कि महिलायें समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, वे अपनी प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अलग पहचान बना रही हैं. किसी भी राज्य या फिर देश के विकास में महिलाओं का योगदान आवश्यक है. राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन तक विकास का लाभ पहुंचाने हेतु प्रयासरत है. महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ उन्हें एक सुरक्षित और बेहतर माहौल देकर ही विकास को सही मायने में परिभाषित किया जा सकता है.
लोक संवाद(FILE PIC)
3 अप्रैल को इस लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य की महिलाओं से उनके सुझाव सुनेंगे. कार्यक्रम में सुझाव देने हेतु महिलायें आवेदन प्रक्रिया के संबंध में www.loksamvad.bihar.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती हैं.