पब्लिक डिमांड के मुताबिक पूर्व मध्य रेल जल्द ही कुछ ट्रेनों के कोच में परिवर्तन कर रहा है. ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए के रजक ने बताया कि 16 मार्च से पाटलिपुत्र-रक्सौल इंटरसिटी और सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस में ये बदलाव देखने को मिलेंगे.
क्या होगा बदलाव-
आगामी 16 मार्च से ट्रेन नंबर 15201/15202 पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक साधारण कोच को हटाकर इसके स्थान पर स्थायी तौर पर वातानुकूलित(AC) चेयर कार का एक-एक कोच लगाया जा रहा है.
इसी तरह ट्रेन नंबर 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के एक कोच को हटाकर इसके स्थान पर स्थायी तौर पर वातानुकूलित|(AC) चेयर कार का एक कोच लगाया जा रहा है.
इसी तरह ट्रेन नंबर 13345/13346 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 23345/23346 शक्तिनगर-वाराणसी- शक्तिनगर लिंक इंटरसिटी एक्सप्रेस में दिनांक 11.03.2017 से वर्तमान में लगाए जा रहे वातानुकूलित(AC) चेयर कार के एक-एक कोच के स्थान पर स्थायी तौर पर साधारण श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जा रहा है.