पटना में पिछले दिनों प्रदूषण फैलाते जेनरेटर और पॉलिथीन के खिलाफ चलाए गए अभियान की पटना कमिश्नर ने प्रशंसा की है. कमिश्नर आनंद किशोर ने इसकी सफलता का श्रेय नगर आयुक्त को दिया है और सफल अभियान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है. बता दें कि इस अभियान के दौरान पटना में पहली बार 58 जेनरेटर जब्त किए गए जबकि 51 जेनरेटर मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके अलावा 229 किलो पॉलिथीन भी जब्त किया गया. कमिश्नर ने इस अभियान को समय-समय पर चलाने की घोषणा की है.