खेल दिवस पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. आज राष्ट्रपति भवन में अर्जुन पुरस्कार दिए जायेंगे.रियो ओलम्पिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, महिला पहलवान साक्षी मलिक,महिला जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर और निशानेबाज जीतू राय को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अर्जुन पुस्कार दिया जाएगा। खेल मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज ही राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार वितरित करेंगे.
आज हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर कई नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.खेल व युवा राज्यमंत्री ने भी मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रियो ओलम्पिक खिलाड़ी