बिहार में मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन एक बार फिर पेपर लीक की खबरों के बीच अंग्रेजी की परीक्षा के साथ संपन्न हुआ. पहले ही दिन नालंदा में 14 जबकि नवादा में 10 लोग दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए. इसके अलावा पटना और भोजपुर समेत पूरे बिहार में 28 छात्र कदाचार करते हुए निष्कासित किए गए.
बुधवार को परीक्षा के पहले दिन समस्तीपुर में पेपर लीक की खबर आई. इसके साथ ही सोशल मीडिया से लेकर मार्केट में भी अंग्रेजी का पेपर देखा गया. कई लोगों का दावा था कि ये पेपर परीक्षा में आए पेपर से मेल खा रहे थे. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसे अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया.
BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई . पहले दिन मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2017 का आयोजन राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1532 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ. पटना जिले में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2017 का आयोजन कुल 75 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ.
BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना जिला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इन परीक्षा केन्द्रों में राम लखन सिंह यादव हाई स्कूल, पुनाईचक, देवीपद चौधरी मिलर इंटर स्कूल, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल और बीएन कॉलेजिएट इत्यादि शामिल हैं. निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.
पटना DM संजय अग्रवाल ने भी परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया.
कल यानि 2 मार्च को प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी.