हाई प्रोफाइल वीसी के चर्चे

By Amit Verma Mar 30, 2016

बिहार में आजकल एक विवि के वीसी खूब चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक बिहार के पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर वाईसी सिम्हाद्री की सुरक्षा में कुल 52 गार्ड्स तैनात रहते हैं। वीसी पर कई बार हमले हो चुके हैं जिसके बाद वे अक्सर सुरक्षा घेरे में रहते हैं। बताया जाता है कि डर के चलते वे अक्सर यूनिवर्सिटी के ऑफिस नहीं आते हैं और घर से ही सारा काम निपटाते हैं।

– वीसी का आरोप था कि पटना यूनिवर्सिटी के 154वें स्थापना दिवस पर उनपर कुछ लोगों ने हमला किया था।
– इससे पहले भी सितंबर 2015 में वीसी पर हमला हुआ था। इस दौरान उन्होंने बाथरूम में छिपकर अपनी जान बचाई थी।
– हमलावर उनके प्राइवेट सेक्रेटरी पर भी हमला कर चुके हैं। आरोप है कि एक छात्र संगठन उनपर ये हमले करता है।




सिक्युरिटी पर खर्च होते हैं छह लाख रुपए

– वाइस चांसलर को सरकार की तरफ से सुरक्षा के लिए 2 सरकारी रिवाल्वर धारी बॉडीगार्ड और 6 राइफलधारी जवान दिए गए हैं।
– लेकिन अपनी जान की सुरक्षा का हवाला देकर वाइस चांसलर ने सरकार से यूनिवर्सिटी के खर्च पर 12 रिवॉल्वर धारी गार्ड सहित 42 अतिरिक्त प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को अपनी सुरक्षा में तैनात किया है।
– सुरक्षाकर्मी के वेतन पर आने वाले खर्च का वहन पटना यूनिवर्सिटी करता है।
– यूनिवर्सिटी इस मद में हर महीने तकरीबन 6 लाख रुपए खर्च करता है।

Related Post