बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को सत्र शुरू होने के पहले सदन के बाहर और फिर विधानसभा में भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी के सदस्य सरकार से BSSC पेपर लीक घोटाले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत बहस की मांग कर रहे थे.
बीजेपी के सदस्य सदन के अंदर प्लेकार्ड लहराते हुए जांच की मांग कर रहे थे जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता को कई बार इसे रोकने और सदन की कार्यवाही चलते रहने देने का आग्रह किया. लेकिन प्रेम कुमार कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत बहस पर अड़े रहे. इसके कारण प्रश्नकाल के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मांग की कि प्रश्न काल को स्थगित कर पेपर लीक मामले पर बहस हो और मुख्यमंत्री इसमें शामिल हों. प्रेम कुमार ने पेपरलीक घोटाले में शामिल मंत्री और विधायकों के नाम सार्वजनिक किए जाएं औऱ उनकी गिरफ्तारी हो.
क्या कहा प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने-