अब भारत में भी एयर ब्रीथिंग इंजन तकनीक

By pnc Aug 28, 2016

राष्ट्रपति ने फ्यूचरिस्टिक रॉकेट  एटीवी के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी

patna now




राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने फ्यूचरिस्टिक रॉकेट परीक्षण-उन्नत प्रौद्योगिकी वाहन (एटीवी) के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है. इसरो के अध्यक्ष  ए.एस. किरण कुमार को दिये गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि फ्यूचरिस्टिक रॉकेट परीक्षण-उन्नत प्रौद्योगिकी वाहन (एटीवी) के सफल प्रक्षेपण के लिए आपको और आपकी संपूर्ण टीम को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और एक बार पुनः अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रौद्योगिकी में भारत की क्षमता को दर्शाता है। इस परीक्षण के साथ ही भारत उन चुने हुए देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास एयर ब्रीथिंग इंजन की तकनीक है। राष्ट्र को इस उपलब्धि पर गर्व है.राष्ट्रपति ने कहा कि कृपया इस महान मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों, अभियंताओं और प्रौद्योगिकीविदो की टीम  के सदस्यों के साथ-साथ इस कार्यक्रम से जुड़े अन्य सभी के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें। मैं भविष्य के भी सभी प्रयासों की सफलता के लिए कामना करता हूं.

By pnc

Related Post